शनिवार, 15 सितंबर 2012

कैम्पस में कविता



लिखावट ने दिल्ली के जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय ,सत्यवती महाविद्यालय ,कालिंदी महाविद्यालय और मिरांडा हॉउस कालेज में "'कैम्पस में कविता '" के अंतर्गत कविता-पाठ का आयोजन किया | इन कविता पाठों में कविता पढ़ने वालों में मंगलेश डबराल ,मिथिलेश श्रीवास्तव ,इब्बार रब्बी ,अर्चना वर्मा ,गोविन्द प्रसाद ,वजदा खान ,मुकेश मानस ,रंजित वर्मा ,रजनी अनुरागी ,रेनू हुसैन थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें